ऋषिकेश, 03 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम चुनाव ऋषिकेश में नामांकन वापसी के के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से आवंटित किए जाने वाले राष्ट्रीय दलों के अधिकृत चुनाव निशान के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों की सर्वाधिक पहली पसंद केतली,बाल्टी रही।
ऋषिकेश नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा,कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल सहित कांग्रेस के एक बागी उम्मीदवार सहित चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।वहीं भाजपा कांग्रेस सहित कुल ,उम्मीदवारों की संख्या 142 है, जिसमें से 40 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के और कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मीदवार है बाकी 72 उम्मीदवार निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरे है।
निर्वाचन आयोग की ओर से 47 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों की चॉइस के लिए निर्धारित किए गए हैं। जिसमें ऋषिकेश में अधिकांश प्रत्याशियों ने केतली, अलमारी, गैस का सिलेंडर , पहली पसंद में भरा है।