Wed, Jan 22, 2025
22 C
Gurgaon

मध्‍य प्रदेश में मंगलवार से शुरू होगा कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर, 12 जनवरी को बारिश के आसार

– आज ग्वालियर-रीवा संभाग के शहरों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में यानि मंगलवार से कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू होगा। दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने 12 जनवरी से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया है। ऐसा उत्तर-पश्चिम भारत में 10 जनवरी को एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से हो सकता है। आज सोमवार को ग्वालियर-रीवा संभाग के शहरों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर मंगलवार से शुरू होगा। दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। अभी उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी है। इस वजह से बर्फीली हवा प्रदेश में आने लगेगी। जिसकी रफ्तार तेज होगी। यह ठंड का असर बढ़ाएगी। दिन-रात दोनों के ही तापमान में गिरावट होगी। इधर, शीतलहर के चलते ग्वालियर और मुरैना में 8वीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, भिंड में स्कूलों का समय बदला है।

सोमवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नीमच और मंदसौर में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। 7 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, सिंगरौली, नीमच, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और मंदसौर में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। 8 जनवरी को प्रदेश में कोहरा छाने का अनुमान नहीं है। ठंड का असर बढ़ा रहेगा।

शनिवार-रविवार की रात में प्रदेश के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। बड़े शहरों में सबसे ठंडा जबलपुर रहा। यहां पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 9.2 डिग्री, भोपाल में 9.6 डिग्री, इंदौर में 12.8 डिग्री और उज्जैन में तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा मंडला रहा। यहां पारा 4 डिग्री, कल्याणपुर में 4.4 डिग्री, पचमढ़ी में 4.6 डिग्री, मलाजखंड में 6.3 डिग्री, उमरिया में 6.5 डिग्री, रीवा में 7.8 डिग्री, छिंदवाड़ा-खजुराहो में 8.4 डिग्री, सीधी-राजगढ़ में 8.6 डिग्री, सतना में 9 डिग्री, नौगांव-रायसेन में 9.6 डिग्री, बैतूल में 9.7 डिग्री और टीकमगढ़ में 9.8 डिग्री रहा। बाकी शहरों में भी रात के तापमान में गिरावट देखी गई।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img