श्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए वाटर कूलर भेंट, समाजसेवी ललित पाराशर का पुण्य कार्य
गुड़गांव, 4 अगस्त 2025 (हि.स.) — उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री शीतला माता मंदिर में आज एक अनुकरणीय कार्य हुआ, जब गुड़गांव विकास मंच के वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी ललित पाराशर ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया।
इस पुण्य अवसर पर उनके पूज्य माता-पिता सतबीर पाराशर और माताजी भी उपस्थित रहे। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पंडित जय भगवान शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इस सेवा कार्य का शुभारंभ कराया।

समाजसेवा की मिसाल
ललित पाराशर ने कहा, “हमें अपनी नेक कमाई से मंदिर, गौशाला, वृद्धाश्रम व नेत्रहीन विद्यालय जैसे संस्थानों में सेवा अवश्य करनी चाहिए। यह आने वाली पीढ़ियों को अच्छे संस्कार देने का माध्यम है।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि मंदिर प्रशासन को सहयोग देकर धर्म व समाज दोनों की सेवा करें।
मौजूद रहे गणमान्य
इस मौके पर मंदिर स्टाफ से अजय कुमार शर्मा, मंगत सैनी, प्रभु शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार और मंदिर अधिकारी यज्ञदत्त शर्मा ने इस सेवा कार्य के लिए ललित पाराशर व उनके परिवार को बधाई दी।