Mon, Apr 28, 2025
32 C
Gurgaon

खेत में पशु जाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट में एक की मौत,दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

अररिया 06 जनवरी(हि.स.)। जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या 3 में मकई के खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक के द्वारा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि दो अन्य व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर मृत व्यक्ति के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।मृतक की पहचान मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी स्वर्गीय यूनुस के 52 वर्षीय बेटे मोहम्मद अशफाक के रूप में की गई है।जबकि गंभीर रूप से घायल एहतेशाम गाजी व इश्तियाक का इलाज किया जा रहा है।

मामले को लेकर जानकारी देते हुए मृतक मोहम्मद अशफाक के भाई इश्तियाक ने बताया कि रविवार की देर शाम पड़ोस के ही अफाक का बकरी उनके मकई के खेत में जा कर फसल खा रहा था। इसी बात को कहने वह अफाक के पास गए कि हमारा मकई क्यों चरा दिए। इसी बात को लेकर अफाक ने अपने भाईयो के साथ मिलकर लाठी, भाला,लोहे की छड़ लेकर मारपीट करने लगा। मारपीट की जानकारी मिलते ही उनके भाई अशफाक और बेटा एहतेशाम गाजी पहुंचे।इसके बाद अफाक के द्वारा उनके भाई और बेटे के साथ भी मारपीट की गई। जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां हायर सेंटर पहुंचने के बाद चिकित्सक ने मो. अशफाक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने मृतक अशफाक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories