सहरसा, 8 जनवरी (हि.स.)। जिले के बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम एक स्कोर्पियो गाड़ी से अलग अलग ब्रांड की बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर और वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में बुधवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि सोनवर्षा राज थाना द्वारा मंगलवार की शाम बख्तियारपुर थाना को सूचना मिली कि एक उजला रंग का स्कोर्पियो में दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर तेजी से सोनवर्षा राज से सिमरी बख्तियारपुर की और जा रहा है।
सूचना के सत्यापन उपरांत बख्तियारपुर थाना के दारोगा सुधीर कुमार एवं बालदेव राम को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने रंगीनियां चौक के समीप सोनवर्षा राज की ओर से आ रही स्कोर्पियो को टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया लेकिन स्कोर्पियो चालक ने पुलिस तेजी गाड़ी पार कर दी। पुलिस ने स्कोर्पियो का पीछा किया। इस दौरान अचानक स्कार्पियो में बैठे एक व्यक्तिने पर फायरिंग कर दियाा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसके बाद शराब तस्कर सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग में गाड़ी छाेड़ फरार हाे गये। पुलिस ने गाड़ी से 24 कार्टन अंग्रेजी शराब और गाड़ी पर लगा नंबर प्लेट के अलावा दो अन्य नंबर प्लेट बरामद किया है।
इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त पूरे मामले में बख्तियारपुर थाना में केस दर्ज किया गया है और शराब तस्कर व चालक की पहचान की जा रही है।