Mon, Jun 23, 2025
32.5 C
Gurgaon

सोनिया सर्वसम्मति से बनी कैथल जिला परिषद की वाइस चेयरपर्सन

कैथल, 2 जनवरी (हि.स.)। कैथल जिला परिषद में वार्ड नंबर दस से पार्षद सोनिया को सर्वसम्मति से जिला परिषद कैथल की वाइस चेयरमैन चुना गया है। वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया था। चुनावी बैठक में हिस्सा लेने के लिए 21 में से 19 पार्षद जिला परिषद भवन पहुंचे थे। चुनावी बैठक के दौरान सोनिया के नाम पर सभी मौजूदा पार्षद एकमत हो गए और सर्वसम्मति से फैसला हो गया। भाजपा समर्थित सोनिया वार्ड नंबर 10 की पार्षद हैं।‌ चुनाव के बाद सोनिया ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जिले के विकास के लिए काम करेंगी।‌ उन्होंने सर्व समिति से चुनाव के लिए सभी जिला पार्षदों का आभार व्यक्त किया है। जिला परिषद डिप्टी सी.ई.ओ रितु लाठर ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने‌ पूरी तैयारी कर रखी थी। ईवीएम से चुनाव करवाया जाना था। चुनाव से पहले ही सभी सदस्यों की सोनिया के नाम पर सहमति बन गई। ‌

चार महिलाएं थी वाइस चेयरपर्सन की दावेदार

जिला परिषद में वाइस चेयरमैन का पद पहले कर्मवीर कौल के पास था। इस पद के लिए चार पार्षदों के नाम सामने आए थे। इनमें वार्ड नंबर पांच से पार्षद कमलेश रानी, वार्ड नंबर सात से कमलेश, वार्ड नंबर 10 से सोनिया रानी व वार्ड नंबर 18 से मैनेजर कश्यप के नाम शामिल थे।‌ जनवरी 2023 में जिला परिषद के प्रधान पद पर दीपक मलिक जाखौली को नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल नवंबर 2023 तक रहा। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद 30 नवंबर 2024 को वाइस चेयरमैन कर्मवीर कौल को चेयरमैन नियुक्त किया गया। इनके चेयरमैन बनने के बाद वाइस चेयरमैन का पद रिक्त हो गया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories