सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज विजय शाह प्रकरण की सुनवाई होगी। जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर विशेष जांच दल (एसआईटी) अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं, मंत्री के वकील माफी को वास्तविक और खेदपूर्ण साबित करने की कोशिश करेंगे।
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
पूरा विवाद 11 मई को शुरू हुआ। विजय शाह ने इंदौर के महू क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान महिला सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की। यह बयान सेना और समाज के कई वर्गों को आपत्तिजनक लगा। विवाद बढ़ते ही इसे विजय शाह प्रकरण नाम दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी
28 जुलाई को अदालत ने शाह की माफी को निष्ठाहीन बताया। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि मंत्री की माफी जनता तक नहीं पहुँची। अदालत ने स्पष्ट किया कि केवल ऑनलाइन वीडियो से ईमानदारी साबित नहीं होती। इसी कारण यह मामला अब और गंभीर हो गया है।
राजनीतिक असर
इस पूरे घटनाक्रम ने मध्यप्रदेश की राजनीति को हिला दिया। विपक्ष लगातार मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं, भाजपा इसे विपक्ष की साजिश बता रही है। अब नजरें सुप्रीम कोर्ट पर हैं क्योंकि आज की सुनवाई विजय शाह प्रकरण का भविष्य तय कर सकती है।