फतेहाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। सरकारी स्कूलों में दाखिले को लेकर अध्यापकों द्वारा जोर-शोर से नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव सांचला के अध्यापकों ने सरकारी स्कूल में दाखिले को लेकर शुक्रवार को गांव के चौक में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ फतेहाबाद की टीम भी पहुंची। इस टीम में जिला प्रधान राजपाल मिताथल, जिला सचिव देसराज माचरा, जिला संगठन सचिव राजकुमार, राज्य ऑडिटर सुरजीत दुसाद व राज्य उप महासचिव कृष्ण नैन शामिल रहे। सभा का संचालन राजकुमार ने किया वहीं गांव के सरपंच राजेंद्र खटक भी उपस्थित रहे। सरपंच राजेन्द्र खटक ने कहा कि उनका बेटा भी सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र है। इस गांव की बेटियों ने पूरा संघर्ष करके अपने गांव के स्कूल को हाई स्कूल से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनवाया था। सभा को संबोधित करते हुए अध्यापक राजपाल मिताथल व कृष्ण नैन ने कहा कि सरकारी स्कूलों, सरकारी बैंकों, सरकारी दफ्तरों, सरकारी अस्पतालों को बचाना बहुत जरूरी है। क्योंकि निजी संस्थाएं अपने लाभ के लिए काम करती हैं और सरकारी संस्थाएं जनता के लिए कार्य करती हैं।
गांव के स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि पिछली सरकारी भर्तियों में सरकारी स्कूल के बच्चों ने ही बाजी मारी थी। इसी तरह की बातें अन्य गांव में भी देखने को मिलती हैं। अगर सरकार और ग्रामीण निश्चय कर लें कि हमें सरकारी स्कूल को अच्छा बनाना है और सभी के लिए समान शिक्षा की व्यवस्था करनी है तो वह दिन दूर नहीं जब सरकारी संस्थाएं, स्कूल फलेंगे फूलेंगे। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि सरकार भी सरकारी स्कूलों को निजी हाथों में देने पर तुली हुई है। इसके लिए हरियाणा सरकार चिराग नाम की योजना लेकर आई है, जिसके लिए 35 करोड़ का भारी भरकम बजट दिया गया है। इतनी राशि खर्च करके सरकारी स्कूलों को सुधारा जाए तो दो प्रकार के लाभ मिलेंगे। जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनको नौकरियां मिलेंगी और हमारी आम जनता को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर सरकारी प्राथमिक स्कूल के मुख्य शिक्षक रामकिशन, दलीप भाकर, सुंदर सिंह, मौलिक मुख्य अध्यापक राजेश कुमार, रामनिवास, अनिल, संदीप माचरा, सुनीता, संदीप वर्मा ने भी ग्रामीणों से अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने का आग्रह किया।