Thu, Jan 23, 2025
10 C
Gurgaon

iOS 18.2 Developer Beta 1 अपडेट रोल आउट, iPhone यूजर्स को जल्द मिलेंगे Apple Intelligence

Apple ने डेवलपर्स के लिए iOS 18.2 developer beta 1 रिलीज कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल iOS 18.1 अपडेट रिलीज नहीं किया है। एपल का यह सॉफ्वेयर अपडेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लेस Apple Intelligence के साथ आना है, जिसका काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने अपने एनुअल डेवलपर्स इवेंट WWDC 2024 में इससे पर्दा उठाया था। एपल के एआई फीचर्स की बात करें तो इसमें प्लेग्राउंड, जेनोमोजी, चैटजीपीटी इंटीग्रेशन जैसे कई फीचर शामिल हैं।

iOS 18.2 Developer Beta 1 के फीचर्स

iOS 18.2 Developer Beta 1 अपडेट को राइटिंग टूल, वेब पेज समराइजेशन और ऑटोमेटिक वीडियो मेकर जैसे फीचर के साथ रोल आउट किया गया है। इसके साथ ही यह अपडेट इमेज प्लेग्राउंड जैसे फीचर के साथ आता है। इसमें यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से एआई जेनेरेटेड इमेज तैयार कर पाएंगे। इसके साथ ही इसमें कस्टमाइज्ड इमोजी तैयार करने वाला Genmoji टूल भी दिया गया है। इस टूल को मैसेज, नोट्स, कीनोट्स और दूसरे ऐप्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके साथ ही डेवलपर्स बीटा में ChatGPT का इंटीग्रेशन भी किया गया है। यह एपल के सिरी को और भी एडवांस बनाएगा। एपल का स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट अब OpenAI कैपेबिलिटीज के साथ आता है। यह स्क्रीन पर दिख रहे फोटो और डॉक्यूमेंट पर रिस्पॉन्स कर पाएगा।

इसके साथ ही एपल यूजर्स इसे राइटिंग टूल की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे, जो टेक्स्ट की क्वालिटी और टोन को इंप्रूव करेगा। इसके साथ ही नए अपडेट में Apple ने गूगल लेंस (Google Lens) और सर्कल टू सर्च (Circle to Search) जैसा अपना फीचर पेश किया है। यूजर्स कैमरा कंट्रोल बटन को देर तक दबाकर व्यूफाइंडर से स्पेसिफिक प्रश्न या असिस्टेंस से प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

Apple Intelligence के फीचर्स के साथ कंपनी ने नए अपडेट में कुछ और भी बदलाव किए हैं। इनमें मेल एप्लिकेशन और डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है। ये सभी फिचर फिलहाल इंग्लिश में उपलब्ध हैं।

किन डिवाइस को मिलेगा iOS 18.2 Developer Beta 1

एपल का लेटेस्ट डेवलपर बीटा 1 अपडेट को iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए लाया गया है। एपल ने फिलहाल पब्लिक बीटा रिलीज नहीं किया है। संभव है कि कंपनी अगले हफ्ते तक इसका पब्लिक बीटा रिलीज कर सकती है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img