Mon, Apr 28, 2025
32 C
Gurgaon

रामनगर भीटी में तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट,मुठभेड़ में पुलिस ने लूटेरे को दबोचा

वाराणसी,08 जनवरी (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी गांव के समीप बुधवार तड़के पुलिस टीम ने मुठभेड़ में लूटेरे को दबोच लिया। मुठभेड़ की जानकारी पाते ही मौके पर एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायल बदमाश की पहचान चंदौली जनपद के रामगढ़ गांव निवासी मुकुल शर्मा के रूप में हुई। बदमाश कुछ दिन पूर्व कमच्छा क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी और उसके बेटे के साथ हुई लूट की घटना में शामिल रहा था।

एडीसीपी काशी सरवणन टी के अनुसार पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पूरे जनपद के विभिन्न जगहों पर भोर में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी अभियान के तहत रामनगर पुलिस भीटी और हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। अभियान के बीच भोर में पुलिस की चेकिंग देख एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक मोड़ कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने फायर करना शुरू कर दिया, जवाब में पुलिस टीम ने भी बदमाश पर गोलियां चलाई। एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। यह देख पुलिस टीम ने घेरकर उसे दबोच लिया। बदमाश पर वाराणसी और चंदौली में पहले से ही अपराधिक केस दर्ज है।

मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के पास से बाइक,पिस्टल और मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस बदमाश से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories