Fri, Apr 25, 2025
38 C
Gurgaon

हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ने से हजारों बीघा फसल जलमग्न

बागपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। गंगनहर से छोड़े गए पानी से बागपत की खेकड़ा तहसील क्षेत्र में फसल पानी में डूब गई है। सोमवार को एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। किसानों से की वार्ता की है। आर्थिक मदद का भरोसा दिया गया है।

गंग नहर से हिंडन नदी में पानी छोड़े जाने के कारण पानी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया, जिससे खेकड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम सर्फाबाद और ललियाना में किसानों की फसलें जलमग्न हो गईं है। किसानों की हजारों बीघा खेती पानी मे डूब गई है। किसानों ने बताया कि इस मौसम में हिंडन नदी में आमतौर पर पानी नहीं आता, लेकिन गंगनहर से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति खराब हो गयी। गेहूं से लेकर सरसों, आलू, गन्ना, सब्जी की सभी फसले पानी मे डूब गई है। फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि यह स्थिति लगभग 40-50 वर्षों में पहली बार देखने को मिली है। जल स्तर से हुई परेसानी को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने खेकड़ा एसडीएम को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए ।

सोमवार को एसडीएम खेकड़ा, ज्योति शर्मा, ने टीम के साथ प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी का जलस्तर कम होने के बाद प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण कराया जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है कि बरसात के समय गंग नहर से हिंडन नदी में पानी छोड़े जाने को नियंत्रित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories