कोकराझार (असम), 17 फरवरी (हि.स.)।असम विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की बैठक आज बीटीसी विधानसभा, कोकराझार में आयोजित हो रही है, जो एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह सत्र पहली बार दिसपुर के बाहर हो रहा है।
सत्र से पहले, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, बीटीसी विधानसभा अध्यक्ष कतिराम बोडो और मंत्री उर्खाओ ग्रौरा ब्रह्म बारी-बारी से बीटीसी विधानसभा परिसर का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की ताकि किसी प्रकार कि कोई कमी न रहें।
असम विधानसभा के बजट सत्र की इस पहली बैठक में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य संविधान के अनुच्छेद 176(1) के तहत विधानसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बीते कल कहा कि इस सत्र का एक प्रमुख एजेंडा छठी अनुसूची क्षेत्रों के प्रशासन को मजबूत करना होगा। पहले दिन परंपरागत रूप से दिया जाने वाला राज्यपाल का संबोधन सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित करेगा।
वहीं बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडि “एक्स” पर एक पोस्ट में एनडीए सरकार की बोडो समुदाय को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कोकराझार की अपनी यात्रा को याद करते हुए क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति की प्रशंसा की।
बजट सत्र का शेष हिस्सा गुवाहाटी स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। वित्त मंत्री अजंता नेओग आगामी 10 मार्च को वार्षिक बजट पेश करेंगी, और यह सत्र 25 मार्च तक चलेगा।