🌊 बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा वाराणसी
🤝 प्रशासन के साथ समाज भी आया आगे
वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
जिला प्रशासन की राहत टीमों के साथ अब राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
🧺 सपा नेता जुबैर खान का योगदान
समाजवादी पार्टी के नेता जुबैर खान ने अपने साथियों संग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन और खाद्य सामग्री बांटी।
कोनिया क्षेत्र में महिला नेताओं ने नाव से सामग्री पहुंचाई।
🚤 नाव से राहत लेकर पहुंचे भाजपा नेता
भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज और विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने खुद भोजन व राशन लेकर लोगों तक राहत पहुंचाई।
महापौर अशोक तिवारी और पार्षदों ने भी लगातार वितरण कार्य किया।
🎒 छात्र संगठनों का सराहनीय प्रयास
बीएचयू के ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं ने स्वयं धन इकट्ठा कर खाद्य और पेयजल सामग्री लोगों तक पहुंचाई।
उन्होंने नाव किराए पर लेकर घर-घर राहत पहुंचाई।
👩👧 पीड़ितों ने जताया आभार
सामने घाट की कुसुम देवी ने बताया कि छात्रों को देखकर उन्हें भरोसा हुआ कि कोई उनका हाल पूछने आया है।
छात्रों ने उन्हें पानी और खाद्य सामग्री देने की बात कही।