Fri, Mar 7, 2025
13 C
Gurgaon

वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब देशभर में छाया, शोध में मिली राष्ट्रीय मान्यता

कोलकाता, 05 मार्च (हि. स.)।पश्चिम बंगाल के हैम रेडियो प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आई है। आपदा प्रबंधन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब को अब देशभर में शोध के क्षेत्र में विशेष पहचान मिली है। क्लब के संस्थापक और सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने बुधवार को बताया कि कोलकाता के विमेंस क्रिश्चियन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर और सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय, कोलकाता के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की पीएचडी शोधार्थी सुमन पात्र द्वारा लिखा गया शोधपत्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुआ है।

अंबरीश नाग विश्वास ने बताया कि “हैम रेडियो के माध्यम से आपदा तैयारी और न्यूनीकरण; अवसर और दायरा, भारत दृष्टि 2047 के लिए एक रूपरेखा : पश्चिम बंगाल का एक अध्ययन” शीर्षक से तैयार इस शोधपत्र को वर्ष 2024 के 29-30 अगस्त को हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था। यह सम्मेलन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के सहयोग से आयोजित हुआ था। सम्मेलन में चयन के बाद यह शोध भारतीय आर्थिक जर्नल में प्रकाशित भी किया गया है।

इस शोध में वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब की आपदा प्रबंधन में सक्रिय भूमिका, भविष्य की संभावनाएं और हैम रेडियो के जरिए समाज के लिए किए जा सकने वाले कार्यों का गहन अध्ययन किया गया है। अंबरीश नाग विश्वास के नेतृत्व में क्लब द्वारा किए गए प्रयासों, अनुभवों और दूरदर्शिता को इस शोध में प्रमुखता से जगह दी गई है।

अंबरीश नाग विश्वास ने कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है कि पहली बार हेम रेडियो और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की भूमिका पर इस तरह का शोध सामने आया है। उन्होंने इस सफलता को सभी रेडियो प्रेमियों और सहयोगियों के साथ साझा करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories