चेकडैम हादसा बना जानलेवा – गांव में पसरा मातम
मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में चेकडैम हादसा एक युवक की जान ले गया। तेंदुआ कलां निवासी युवक विजय कुमार उर्फ रामयज्ञ (32) भैंस चराकर लौट रहा था।
पैर फिसला और बह गया युवक
बरदहिया घाट स्थित चेकडैम पर बना रपटा बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका था। युवक का पैर फिसला और वह तेज बहाव में बह गया।
रातभर चला रेस्क्यू, शव मिला 1 किमी दूर
घटना की जानकारी परिजन और ग्रामीणों को मिली तो लहंगपुर चौकी प्रभारी के साथ पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू किया। कई घंटे बाद रात 2 बजे चेकडैम हादसा में डूबे युवक का शव घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर मिला।
ग्रामीणों में आक्रोश, उठी मरम्मत की मांग
गांव में शोक की लहर है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रपटे और चेकडैम की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में कोई और जान न जाए।