Tue, Nov 11, 2025
14 C
Gurgaon

फतेहाबाद में छह सरपंच व 42 पंच के लिए उपचुनाव 15 जून को, 24 से भरे जाएंगे नामांकन

फतेहाबाद, 16 मई (हि.स.)। फतेहाबाद जिले में सरपंच, पंच व पंचायत समिति सदस्यों के खाली पड़े पदों पर 15 जून को उपचुनाव होगा। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर 19 मई को उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करेंगी। इसके अलावा 24 से 30 मई तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 25 व 29 मई को छुट्टी रहेगी। 2 जून को नोमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे। 15 जून को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसके तुरंत बाद काउंटिंग शुरू करके रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

दरअसल, लंबे समय से जिले में छह सरपंच के पद खाली चल रहे हैं। उनमें से दो पंचायत तो ऐसी हैं, जिनके सरपंच का चयन पिछले चुनाव में नहीं हुआ। छह सरपंचों के साथ 42 पंचों व भट्टू कलां पंचायत समिति के वार्ड नंबर 17 का पद खाली है। इन पदों पर अब उपचुनाव करवाए जाएंगे। जिले की दो पंचायत खाई व काताखेड़ी में पीछे हुए चुनावों में भी चुनाव नहीं करवा जा सके थे। खाई का मामला हाई कोर्ट में चला गया था, वहीं काताखेड़ी में सरपंच पद बीसी वर्ग के लिए रिजर्व कर दिया था। गांव में बीसी वर्ग का एक भी वोट न होने के कारण किसी ने नामांकन नहीं भरा। ऐसे में सरपंच के साथ एक पंच का पद भी खाली रह गया। इसके अतिरिक्त गांव अहलीसदर के सरपंच ने सरकारी नौकरी लगने के बाद इस्तीफा दे दिया। वहीं, कुलां व सूलीखेड़ा में सरपंच का निधन होने से पद खाली है।

इसके अलावा गांव बनमंदोरी का वार्ड 3, गांव चाननराम का वार्ड 5, गांव पीलीमंदोरी का वार्ड 12, ढाबी कलां का वार्ड 14, गांव ढिंगसरा का वार्ड 6, भूना ब्लॉक के गांव दहमान के वार्ड 4 व 9, गांव नहला में वार्ड 7 व 14, गांव बैजलपुर का वार्ड 12, ब्लॉक फतेहाबाद के गांव काताखेड़ी के वार्ड 5, बींजा लांबा के वार्ड 8, गांव बनगांव के वार्ड 14, गांव दरियापुर के वार्ड 11, गांव चिंदड़ के वार्ड 1, गांव धांगड़ के वार्ड 4, गांव एमपी रोही के वार्ड 1, ब्लॉक जाखल के गांव लहराथेह के वार्ड 6, गांव म्योंद बेगावाली के वार्ड 3, ब्लॉक नागपुर के गांव खूनन में वार्ड 2 व 10, गांव नखाटिया में वार्ड 1, गांव मढ़ में वार्ड 9, गांव अलालवास में वार्ड 5, ढाणी ईस्सर में वार्ड 10, रतिया ब्लॉक के गांव बुर्ज के वार्ड 4, लाधुवास के वार्ड 7, भरपूर के वार्ड 4, रायपुर के वार्ड 2, महमदकी के वार्ड 6, सरदारेवाला के वार्ड 1, टोहाना ब्लॉक के गांव अमानी के वार्ड 1, गांव बलियावाला के वार्ड 6 व 8, गांव बिढ़ाईखेड़ा के वार्ड 1 व 3, गांव मढ़वाला में वार्ड 1 व 3, गांव ठरवा में वार्ड 2 व 4, गांव नांगल में वार्ड 7, गांव नांगली में वार्ड 3 में पंच पद पर चुनाव करवाए जाएंगे। इस बारे फतेहाबाद के डीडीपीओ अनूप सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने पंचायती राज के बाई इलेक्शन का शेड्यूल जारी कर दिया है। तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories