मध्य प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
राज्य में मानसून लगातार सक्रिय है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में शनिवार को तेज बरसात हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
16 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और मंडला सहित 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
अब तक का बारिश का रिकॉर्ड
इस सीजन में औसतन 34.2 इंच पानी गिर चुका है। गुना जिले में सबसे ज्यादा 52 इंच बारिश हुई है। मंडला और अशोकनगर में भी 50 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
गुना पहले स्थान पर है। वहीं, मंडला, अशोकनगर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी सामान्य से अधिक पानी गिरा। जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में मानसून ने जमकर बरसात की।
पश्चिमी हिस्सों में कम सक्रियता
इंदौर और उज्जैन संभाग में मानसून की गतिविधियां अपेक्षाकृत कम रहीं। लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में हालात अलग हैं। यहां 8 जिलों में से 7 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।