Gurugram Driver Harassment मामला
गुरुग्राम में महिला ने चलते ऑटो से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। Harassment आरोपी Rapido Driver मौके से फरार हो गया।
Rapido Driver Harassment – ऑटो में छेड़छाड़ की वारदात
बसई चौक से ज्योति पार्क जाते समय ड्राइवर ने महिला का हाथ पकड़ा और लैपटॉप बैग छीनने की कोशिश की।
चलते ऑटो से लगाई छलांग
घबराई महिला ने फिरोजगांधी कॉलोनी के पास चलते ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे उन्हें चोटें आईं।
ड्राइवर का फरार होना
घटना के बाद आरोपी ऑटो चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
कॉल और अश्लील मैसेज
महिला को बाद में ड्राइवर ने 25 से अधिक कॉल किए और लगातार अश्लील मैसेज भेजे।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने महिला को प्राथमिक इलाज दिलाया और आरोपी चालक की पहचान जुटाने में लगी हुई है।