Wed, Jan 22, 2025
16 C
Gurgaon

शिकारियों ने किया राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, ग्रामीणों ने रोका तो चाकू से हमला, तीन घायल

चित्तौड़गढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। जिले के डूंगला थाना क्षेत्र में आने वाले बिलोदा व अरनेड गांवों के पास में बीती रात को शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी। बंदूक से फायर कर आरोपितों ने पांच मोर मार डाले। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन आरोपितों ने चाकू से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। साथ ही ग्रामीणों पर फायर भी किए। चाकू के वार से तीन ग्रामीण घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई। एक आरोपित को थाने लाई है वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। आरोपित दोनों ही पिता-पुत्र बताए गए हैं।

डूंगला थानाधिकारी घेवरचंद ने बताया कि सोमवार रात को बिलोदा एवं अरनेड गांव के बीच में ग्रामीणों ने धमाके की आवाज सुनी थी। ग्रामीणों को आशंका थी कि शिकारी वन्य जीवों का शिकार कर रहे हैं। इस पर ग्रामीण एकत्रित होकर जंगल में पहुंचे, जहां अंधेरे में दो व्यक्ति मिले। उनके पास एक थैला और एक बंदूक थी। ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपितों ने इन पर फायर किए। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुवे आरोपितों का पीछा जारी रखा। इस पर आरोपितों ने ग्रामीणों पर चाकू से वार कर दिए। इसमें तीन ग्रामीणों के चोट लगी और घाव हो गए। हंगामे की आवाज पर और भी ग्रामीण मौके पर आ गए। ऐसे में एक आरोपित मौके से भाग गया, जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके थैले की जांच की तो उसमें से मोर मृत मिले। आरोपितों ने पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी थी। इनकी बंदूक भी ग्रामीणों ने पकड़ ली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर डूंगला थाना पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई। आरोपित को पकड़ कर थाने लाया गया। वहीं घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए डूंगला चिकित्सालय ले जाना पड़ा। इस संबंध में पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या एवं ग्रामीण पर जान लेवा हमले के मामले का प्रकरण दर्ज किया है। मौके से छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले पीथलवड़ी गांव निवासी इलियास पुत्र नासिर को पकड़ा है। वहीं मौके से कालू उर्फ इसरायल फरार हो गया जो कि इसी का पुत्र बताया गया है। डूंगला थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके से फरार हुए आरोपित की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करवाया है

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

इधर, जानकारी में सामने आया कि बीती रात को हुई घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में खास आक्रोश देखने को मिला। मंगलवार दोपहर में ग्रामीण एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी डूंगला के समक्ष पेश हुए। यहां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और मामले में निष्पक्ष अनुसंधान की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीण डूंगला थाने पर भी पहुंचे और थानाधिकारी से भेंट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img