Mon, Apr 28, 2025
32 C
Gurgaon

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से आज ईडी करेगी पूछताछ

रायपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में 2500 करोड़ के घोटाले मामले में कांग्रेस के पूर्व आबकारी विभाग के मंत्री रहे कवासी लखमा, बेटे हरीश और उनके दो अन्य सहयोगियों से आज साेमवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ होगी।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने शनिवार को इनके आधा दर्जन से अधिक ठिकानों में छापेमारी के बाद सभी को समन दिया था। इस छापेमारी में ईडी अफसरों ने कई कागजी और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। इनमें सभी के मोबाइल भी शामिल हैं।

ईडी अधिकारियाें से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर एक्सपर्ट की मदद से जब्त मोबाइल को डी कोड कर लिया है और आज उसी आधार पर पूछताछ की जाएगी। ईडी अधिकारी घोटाले की रकम में कवासी की हिस्सेदारी और उसके निवेश में बेटे, सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, ठेकेदार राजभुवन भदौरिया के जरिए निवेश या अन्य किसी को वितरण के संबंध में पूछताछ करेगी।

उल्लेखनीय है कि ईडी अपने पूर्व के ईसीआईआर में कह चुकी है कि कवासी को करीब दो वर्ष तक हर माह 50-50 लाख रुपये मिलते थे। शनिवार को इसी सिलसिले में ईडी अफसरों ने कवासी से 10 घंटे से अधिक पूछताछ की थी। इसी सिलसिले में पूर्व में दिए गए कई समन के बाद भी कवासी के पूछताछ में सहयोग न किए जाने से ईडी ने दबिश दी थी।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories