Tue, Feb 25, 2025
22 C
Gurgaon

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि घर बैठे डाकिया से प्राप्त करें : कृष्ण कुमार यादव

–बैंक या एटीएम जाने की जरुरत नहीं, आधार के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने की सुविधा भी डाकिया से उपलब्ध प्रयागराज, 25 फरवरी (हि.स.)। ’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 24 फरवरी, 2025 को ज्यों ही जारी की तो किसानों और उनके परिवारजनों की बांछें खिल गईं। प्रधानमंत्री ने एक क्लिक से डीबीटी माध्यम से देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 22 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की। अब लाभार्थी किसान घर बैठे इस राशि को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए उत्तर गुजरात एवं सौराष्ट्र और कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया है कि विभिन्न बैंकों के अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को किसान घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसके लिए किसानों को किसी बैंक की शाखा या एटीएम जाने की जरुरत नहीं होगी। देश के किसी भी बैंक में स्थित मोबाईल और आधार लिंक्ड खाते से घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में ₹10 हजार तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए डाक विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लगता। इसके अतिरिक्त, डाक विभाग पीएम किसान योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर को जोड़ने-अपडेट करने की सुविधा प्रदान करता है। यह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से ई-केवाईसी पूरा करने के लिए है। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में ₹6,000 की राशि दी जाती है। लाभार्थी किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को राशि का वितरण डाकघर और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से किया जा रहा है। इन योजनाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गंगा स्वरूप योजना, छात्रवृत्ति, नमो लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना इत्यादि शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 1.62 करोड़ से अधिक ग्राहकों को ₹3252 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। बैंक का इस योजना में 14.7þ का मार्केट शेयर है। यह किसी भी बैंक में जमा होने वाली दूसरी सबसे बड़ी राशि है। यह उपलब्धि किसानों के हित में सरकार के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है। जिससे उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है और उनकी वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories