अररिया, 03 जनवरी(हि.स.)। जिले में रानीगंज थाना पुलिस ने एटीएम अदल-बदल कर पैसे की निकासी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष निर्मल यादवेंदु ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह द्वारा लूटपाट एवं एटीएम कार्ड बदलकर केंद्र से रुपये निकासी का काम करता है। गिरोह के पांच सदस्य हैं, जिसमें रानीगंज के परिहारी निवासी आशीष सिंह उर्फ अमन सिंह,नरपतगंज के पिठौरा निवासी पुष्पक सिंह, सावन सिंह,शंकर सिंह और पूर्णिया बलिया निवासी निवास सिंह शामिल हैं।
गिरोह के सदस्यों द्वारा अररिया, रानीगंज,फारबिसगंज,पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल एवं कटिहार जिले में घूम-घूम कर एटीएम का पिन नंबर देख फिर चकमा देकर एटीएम बदल लेते हैं। फिर दूसरे के एटीएम से सारी राशि निकासी कर लेते हैं। यह गिरोह के सदस्य पूर्व में आर्म्स एक्ट और लूटपाट में जेल जा चुके हैं।
बीते 16 दिसंबर को इस गिरोह के सदस्य के द्वारा रामपुर निवासी सैफ अली का एटीएम बैंक ऑफ़ बड़ौदा रानीगंज के एटीएम के निकट बदलने का प्रयास किया गया था। जिसे लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था और रानीगंज पुलिस के हवाले किया गया था। इनके पास से 16 एटीएम कार्ड बरामद हुआ था। मौके से ऋषिकेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। उसकी निशानदेही पर पिठौरा निवासी पुष्पक कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था।
गिरोह के दो अन्य सदस्य को पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है।जो नरपतगंज थाना क्षेत्र के पिठौरा निवासी शंकर सिंह पिता मिथलेश सिंह एवं रानीगंज परिहारी के आशीष सिंह पिता संजय सिंह हैं।गिरफ्तार आशीष सिंह इस सिंडिकेट गिरोह का प्रमुख बताया जा रहा है। दोनों के पास से विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड,दो मोबाइल फोन, 11 हजार नगद बरामद किया गया।