राजगढ़, 25 फरवरी (हि.स.)। लीमाचैहान थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दयाखेड़ी स्थित प्रतिक्षालय के समीप से दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से प्लास्टिक की दो केनों में रखी साठ लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम दयाखेड़ी स्थित प्रतिक्षालय के समीप से दबिश देकर विनोद(36) पुत्र श्यामलाल कंजर निवासी दयाखेड़ी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से प्लास्टिक की दो केनों में रखी साठ लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, एसआई सगुनलाल धुर्वे, अनिल सिसोदिया, प्रआर.जितेन्द्र भिलाला, आर.गौतम, रवि सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।