Wed, Mar 26, 2025
28.3 C
Gurgaon

रोहित ने बाहर रहकर नेतृत्व क्षमता दिखाई है : जसप्रीत बुमराह

सिडनी, 3 जनवरी (हि.स.)। जसप्रीत बुमराह ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के “आराम करने” के फैसले को भारतीय टीम में सकारात्मक पहलुओं में से एक बताया है। बुमराह सिडनी में आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में रोहित की जगह टॉस के लिए उतरे, जिनका मौजूदा सीरीज में बल्ले से औसत सिंगल डिजिट में रहा है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने अपने कप्तान को बदलने का असाधारण कदम उठाया, जबकि अभी तक सीरीज पूरी तरह से नहीं हारी है। रोहित के बाहर होने के परिणामस्वरूप, मेलबर्न में बाहर रहने वाले शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में वापस शामिल किया गया। रोहित के बाहर होने के संकेत एक खुला रहस्य था, क्योंकि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान की उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था।

टॉस के समय बुमराह से रवि शास्त्री ने बदलाव के कारण के बारे में नहीं पूछा, लेकिन उन्होंने बताया कि ड्रेसिंग रूम में माहौल “सकारात्मक” था।

बुमराह ने कहा, “हाँ, बातचीत बहुत अच्छी रही। हम माहौल को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और जाहिर तौर पर सकारात्मक बातों को ध्यान में रखने और सीख को भी ध्यान में रखने की कोशिश कर रहे हैं। जाहिर है, हमारे कप्तान [रोहित शर्मा] ने भी अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है। उन्होंने इस खेल में आराम करने का विकल्प चुना है।”

उन्होंने कहा, “इससे पता चलता है कि हमारी टीम में बहुत एकता है। कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे।”

भारत इस मैच में 2-1 से पीछे चल रहा है, लेकिन उसके पास सीरीज बराबर करने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने का मौका है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories