जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधानसभा में 24 जनवरी से दो दिवसीय युवा संसद होगी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी शुक्रवार प्रातः दस बजे विधान सभा में दीप प्रज्ज्वलित कर युवा संसद का शुभारम्भ करेंगे।
देवनानी ने बताया कि इससे प्रदेश के युवाओं को राजनीति क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा। भावी पीढ़ी को देश की राजनीति से परिचय कराने के लिये यह प्रभावी कदम साबित होगा। इसके तहत युवा विधान सभा की कार्यप्रणाली को समझ सकेंगे। राष्ट्रीय पर्यावरण विषय पर देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के युवा विधानसभा में बैठ कर दो दिन चर्चा करेंगे।
युवा संसद के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण पर देश के युवाओं को समाज में शाश्वत विकास एवं पर्यावरणीय स्थिति से अवगत कराने का यह प्रयास किया जा रहा है।
विधान सभा में चर्चा के लिए युवाओं का चयन करने के लिये स्टूडेंटस फॉर डवलपमेंट ने सम्पूर्ण भारत में तीन स्तरों पर चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रथम स्तर पर देशभर से कुल 162 विश्वविद्यालयों से 45 हजार 600 प्रतिभागी जुड़े। विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित 10 प्रतिभागियों का क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों को लेकर आभासी माध्यम से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में 11 क्षेत्रों से 220 प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया।
देवनानी ने बताया कि भारत में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ जलवायु के लिए शासन द्वारा नीति क्रियान्वयन को मजबूत करने एवं संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के फ्रेमवर्क के तहत भारत में 2050 तक जलवायु प्रतिबद्धताओं को प्राप्त करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए विधेयक पर राजस्थान विधान सभा में आयोजित की जा रही युवा संसद में विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे यह चयनित युवा विधान सभा सदन में बैठ कर चर्चा करेंगे।
राजस्थान विधान सभा में राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में आयोजित युवा संसद को विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के सचिव संदीप शर्मा संबोधित करेंगे। समारोह में स्टूडेंटस फॉर डवलपमेंट की राष्ट्रीय समन्वयक पायल राय और आशीष चौहान सहित देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत युवा मौजूद रहेंगे।