Mon, Jun 23, 2025
32.5 C
Gurgaon

विभिन्न छात्रवृत्ति एवं स्कूटी वितरण योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी

जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान ने विभिन्न छात्रवृत्ति एवं स्कूटी वितरण योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। कॉलेज शिक्षा राजस्थान के संयुक्त निदेशक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश स्थित राजकीय, निजी विद्यालय-महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति एवं स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 से बढ़कर 20 जनवरी 2025 कर दी गई है। संबंधित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल https://hte.rajasthan. gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

संयुक्त निदेशक के अनुसार मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना, विधवा परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बीएड) संबल योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना तथा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत सभी वर्ग की छात्राओं के लिए (उच्च शिक्षा विभाग) 12वीं उत्तीर्ण, अनुसूचित जाति वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग), सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (माध्यमिक शिक्षा विभाग), अल्पसंख्यक वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (अल्पसंख्यक मामलात विभाग), अनुसूचित जनजाति वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (उच्च शिक्षा विभाग), अनुसूचित जनजाति की दसवीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (उच्च शिक्षा विभाग) व विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतु समुदाय की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) याेजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी तक किए जा सकेंगे। इसके अलावा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना, बोर्ड एवं विश्वविद्यालय में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति प्रतिभावान छात्रों को आर्थिक सहायता, जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, सहरिया जनजाति छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा (कॉलेज शिक्षा) के लिए आर्थिक सहायता तथा सहरिया छात्र छात्रों को बीएड प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan. gov.in/ के हाेम पेज पर ऑनलाइन स्काॅलरशिप पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्रा-अभिभावक योजनाओं से संबधित दिशा-निर्देश, परिपत्र, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज की भली भांति अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएं यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories