Tue, Jul 8, 2025
32.6 C
Gurgaon

राजस्थान में मौसम ने बदला मिजाज, आंधी-बारिश से गर्मी पर ब्रेक

जयपुर, 2 जून (हि.स.)। राजस्थान के मौसम में फिर से बदलाव शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके असर से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में दाे से पांच जून तक दोपहर बाद तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने दाे जून को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर समेत 17 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से नीचे रहा। सबसे ज्यादा गर्मी जैसलमेर में रही, जहां तापमान 41 डिग्री मापा गया। जयपुर, कोटा, चूरू, बाड़मेर और बीकानेर जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। वहीं, बीकानेर और चूरू में दिन का तापमान सबसे कम 30.7 डिग्री रहा।

रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है और अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया। जयपुर समेत कई जिलों में दिनभर उमस बनी रही, जिससे लोगों को असुविधा हुई।

भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में रविवार दोपहर तेज अंधड़ से पेड़ और दीवार गिरने का हादसा हुआ। एक टीनशेड मकान पर दीवार गिर गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और घायलों को बाहर निकाला। रविवार को कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सीकर में सुबह बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories