नाहन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पांवटा साहिब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3120 नशीले कैप्सूल के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण
मंगलवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सूरजपुर क्षेत्र में नशीले कैप्सूल की खेप आ रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पांवटा साहिब की अगुवाई में पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान सुन्नी सैनी (28) और अशोक (39), दोनों निवासी रूहलकी, तहसील बहत, जिला सहारनपुर, मौके पर काबू किए गए। तलाशी में उनके कब्जे से कुल 3120 कैप्सूल बरामद हुए।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी पांवटा क्षेत्र में कैप्सूल सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आगे की पूछताछ और पुलिस रिमांड की संभावना है।
पुलिस की टिप्पणी
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नशे की किसी भी कड़ी को पुलिस बख्शेगी नहीं।