Thu, Jan 23, 2025
14 C
Gurgaon

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में लेफ्ट-राजद ने राेकी ट्रेनें

आरा और दरभंगा में ट्रेनों का परिचालन प्रभावितपीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थीपटना, 30 दिसंबर (हि.स.)। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर आंदोलनरत अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 13 दिन से चल रहा है। पुन: परीक्षा की मांग को लेकर यह अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों के समर्थन में अब लेफ्ट और राजद के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानाें पर ट्रेनाें काे राेक दिया और सड़क जाम कर

अपना विराेध जताया।

साेमवार काे अभ्यर्थियों के समर्थन में अब लेफ्ट और राजद के कार्यकर्ताओं ने आरा और दरभंगा में ट्रेनों के परिचालन प्रभावित किया है। इंजन पर खड़े होकर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एग्जाम दोबारा कराने की मांग की।

रेलवे ट्रेक पर राजद और लेफ्ट के कार्यकार्ताओं के प्रदर्शन के चलते जयनगर से नई दिल्ली की ओर जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटे तक रुकी रही। दूसरी ओर आरा में बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को 10 मिनट तक रोके रखा। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शकारियों को हटाकर ट्रेन को रवाना किया।

छात्र संगठनों ने आरा, बोतिया और समस्तीपुर में सड़क जामकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर-पटना रोड को जाम कर दिया। जाम के कारण कई गाड़ियां फंस गईं। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) और इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) इस प्रदर्शन में शामिल हैं।

रविवार को अभ्यर्थियों को समर्थन देने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर धरनास्थल पर पहुंचे थे। इससे पहले निर्दलीय पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और तेजस्वी भी छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने धरनास्थल पर जा चुके हैं। आज पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सुबह साढ़े 10 बजे राज्यपाल से मुलाकात की और कैंडिडेट्स की मांगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है। उसको लेकर बात की गई। राज्यपाल ने डीएम और एसपी को बुलाया है। उन्होंने बीपीएससी चेयरमैन से भी बात की है। इन सबके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व राहुल गांधी ने छात्रों के इस आंदोलन को सपोर्ट किया है और बिहार सरकार पर आंदोलन को बर्बर तरीके से कुचलने का आरोप लगाया है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img