पटना, 11 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार के कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर देवरिया गांव के सामने मंगलवार सुबह सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की माैत हाे गयी और दाे लाेग घायल हाे गए। यह श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुंभ स्नान कर बिहार लौट रहे थे। दुर्घटना मेें मरने वाले औरंगाबाद जिले के हैं।
बताया गया कि महाकुंभ स्नान करने के बाद तीर्थ यात्रियों का सीएनजी ऑटाे औरंगाबाद जा रहा था। इस बीच मोहनियां थाना क्षेत्र केमुठानी गांव के पास तीर्थयात्रियाें का ऑटाे खड़े ट्रक में टकरा गया। जिससे ऑटाे सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वही मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने मोहनिया पुलिस और एनएचएआई को दिया गया। सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया। घायल मां को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर तीनाें शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है।
मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि एक ऑटाे ने मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास खड़े ट्रक में टक्कर मार देने से ऑटाे सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में जीजा-साली व ऑटो चालक शामिल है। इसके अलावा दो अन्य लोग घायल हुए हैं। ये सभी लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं।