फतेहाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव बनगांव में एक युवक के साइबर ठगों का शिकार होने का समाचार है। ठगों ने उसे टास्क पूरा करने और पैसा कमाने का लालच देकर उससे 1 लाख 64 हजार रुपये हड़प लिए। इस बारे में पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बनगांव निवासी राजेश कुमार ने बुधवार काे कहा कि वह खेतीबाड़ी करता है। गत दिवस उसके फोन पर टेलीग्राम ऐप से मैसेज आया कि अगर उसने पार्ट टाईम सोशल मीडिया एजेंट के तौर पर काम करना है तो उसे अपनी पर्सनल डिटेल भेज दे। इसमें उसे फोटो व वीडियो लाइक करनी है और उसे प्रति लाइक 10 रुपये मिलेंगे। इस पर उसने अपनी पर्सनल डिटेल उक्त ग्रुप में भेज दी। इसके बाद उसे बैंक डिटेल भी डालने को कहा तो उसने यह डिटेल भी भेज दी। इसके बाद उसके पास फोटो आई, जिसको उसने लाइक कर दिया। इसके बाद 10 रुपये प्रति लाइक के हिसाब से 200 रुपये आ गए। अगले दिन उसे टास्क दिया कि उसने एक खाते में 1 हजार रुपये डालने है। टास्क पूरा होने पर उसे 1300 रुपये मिलेंगे। इस पर उसने पैसे ट्रांसफर किए तो उसके पास 1300 रुपये आ गए। इसके बाद उसे 3 हजार ट्रांसफर करने और 3900 रुपये की मिलने की बात कही। ठगों ने उसको पार्ट टाइम जॉब करने और अच्छा पैसा कमाने का लालच दिया। इसके बाद ठगों के कहे अनुसार उसने पहले 30 हजार रुपये भेज दिए। इसी तरह आरोपियों ने उसे बातों में फंसाकर कुल 1 लाख 64 हजार रुपये हड़प लिए। इस पर जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने इस बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Popular Categories