फतेहाबाद, 29 मई (हि.स.)। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों की धरपकड़ करते हुए जिला पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में टोहाना पुलिस ने कपूर उर्फ गोलू पुत्र राजबीर सिंह, निवासी गांव पारतां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसका उपयोग उसने उक्त फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए किया था। थाना सदर टोहाना से एसआई शादीराम ने बताया कि इस बारे पुलिस द्वारा 27 फरवरी को शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद सीआईए टोहाना की टीम, एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान सक्रिय थी, तभी उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गांव पारतां निवासी कपूर उर्फ गोलू ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पिस्तौल के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर आमजन में भय का माहौल पैदा किया है।जांच अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दूसरे मामले में भूना पुलिस ने संदीप उर्फ सन्नी उर्फ बच्ची पुत्र करनैल सिंह निवासी वार्ड नं. 14, भूना को गिरफ्तार किया है। थाना भूना प्रभारी इंस्पैक्टर सुरेन्द्रा ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 30 दिसम्बर 2024 को शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। भूना पुलिस की टीम एसआई रविन्द्र के नेतृत्व में गश्त पर थी तो उन्हें सूचना मिली कि प्रदीप कुमार उर्फ दीप पुत्र करनैल सिंह निवासी वार्ड नं. 14 भूना ने अपने भाई संदीप कुमार की हथियार के साथ फोटो फेसबुक पर अपलोड की हुई है। इस पर पुलिस ने उसकी आईडी को चैक किया तो पाया कि प्रदीप कुमार ने हथियार के साथ अपने भाई संदीप कुमार की फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डाली थी। ऐसा करके अपराधिक प्रवृति को बढ़ावा दिया गया और आम नागरिकों के मन में डर व दहशत फैलाई गई है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आज एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
Popular Categories