पूर्वी चंपारण,04 मार्च (हि.स.)।जिले के संग्रामपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटाे चालक के मोबाइल स्कैनर से जबरदस्ती 55 हजार रुपया ट्रांसफर करने के मामले में तीन को गिरफ्तार किया। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बीते एक मार्च को सुगौली से तीन व्यक्ति यात्री बनकर एक टेम्पू फुलवरिया मठिया जाने के लिए रिजर्व किये रास्ते मे परसौना मठिया सड़क में ब्रह्मस्थान के समीप जबरदस्ती टेम्पू चालक नसीम अख्तर से पांच हजार रुपया मांगने लगे और उसके मोबाइल के स्कैनर से जबरन 55 हजार रुपया ट्रांसफर करा लिया गया। उक्त मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा अरेराज इंस्पेक्टर पी.के सामर्थ ,थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह सहित पांच सदस्यों की टीम बनाई गई।
उक्त टीम ने इस कांड के मास्टर माइंड कोटवा थाना क्षेत्र के जमुनिया जसौली गांव के आलोक कुमार व संग्रामपुर थाना क्षेत्र के प्रताप मठिया गांव के अमित कुमार व बबलू कुमार को गिरफ्तार किया।जिसके पास से टेम्पू चालक नसीम का मोबाइल भी बरामद किया गया।
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि तीनो से पूछताछ की जा रही है,जिसके बाद अन्य कांडों का भी उद्भेदन होगा ।छापेमारी टीम में दरोगा अलका कुमारी ,राहुल कुमार,राजेन्द्र सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे।