Fri, Apr 25, 2025
28 C
Gurgaon

प्रयागराज : मजार मामले में तीन लापरवाह पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

प्रयागराज,08 अप्रैल (हि.स.)। बहरिया के सिकंदरा स्थित गाज़ी मियां की दरगाह के गुंबद पर भगवा झंडा फहराने के मामले में लापरवाही के आरोप में सोमवार रात चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।

उन्होंने बताया कि नवरात्र एवं राम नवमी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गये थे,लेकिन बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा कस्बे के अन्दर स्थित गाज़ी मियाँ की दरगाह के गुम्मद पर झंडा फहरा कर धार्मिक नारे लगाने का मामला सामने आया। मामले को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण के जांच के निर्देश दिये गए। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा कर रहे थे। इनकी जांच के दौरान बहरिया के सिकंदरा चौकी प्रभारी रवि कटियार, सिपाही सुनील कुमार और अंशु कुमार की प्रथम दृष्टया ड्यूटी में तैनात के दौरान लापरवाही साबित हुई। यह रिपोर्ट मिलते ही तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories