-महाकुंभ में स्नान और अयोध्या दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहा था श्रद्धालु परिवार
झांसी, 28 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे तोड़कर मृतकों व घायलों को निकाला जा सका। ये लोग गुजरात के रहने वाले थे। ये सभी श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद
अयोध्या से रामलला के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे।
झांसी-कानपुर हाइवे पर सुल्तानपुरा मोड़ फ्लाईओवर के ऊपर शुक्रवार को एक ट्रक में तेज गति कार पीछे से जा घुसी। इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। किसी तरह घायलों को कार से निकालकर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर हीरा कंपनी के कर्मचारी जगदीश भाई (50), उनकी पत्नी कैलाश बेन (48), उनके साले विपिन भाई (54) और सरजह भावना बेन (51) मौत हो गई जबकि बेटी मिली (20) की हालत नाजुक बनी है।
मृतक जगदीश के मित्र भरत ने बताया कि हीरा कंपनी के कर्मचारी जगदीश भाई गुजरात के सूरत के रहने वाले थे। बीती 22 फरवरी को जगदीश अपनी पत्नी कैलाश बेन, बेटी मिली, साले विपिन और विपिन की पत्नी भावना बेन के साथ महाकुंभ गए थे। वहां से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए। गुरुवार को सभी लोग कार से सूरत के लिए रवाना हुए थे। आज सुबह सभी लोग झांसी में चिरगांव थाना खेत्र के सेमरी टोल प्लाजा के पास एक ढाबा पर रुके और चाय पी। इसके बाद वे रवाना हो गए। पीछे भरत अपनी फेमिली के साथ दूसरी गाड़ी में थे।
हादसे की सूचना पर परिजन सूरत से फ्लाइट से दिल्ली पहुंच गए। वहां से कार द्वारा झांसी आ रहे हैं। परिवार के चार लोगों की मौत से घर में मातम छाया हुआ है।
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि ढाबा तक जगदीश ने कार चलाई। इसके बाद विपिन ड्राइविंग करने लगा। विपिन को जल्दी जाना था, इसलिए उनकी कार ओवरस्पीड थी। ढाबा से निकलने के करीब 10 मिनट बाद ही कार आगे चल रहे एक ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद ट्रक ने कार को घसीटा और मौके से भाग गया। पंचनामा भरकर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ट्रक लेकर भागे चालक की तलाश की जा रही है।