झांसी, 3 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष 2025 का आगाज हो चुका है। सभी नए सपनों और उद्देश्यों के साथ अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन कुछ कड़वी-मीठी यादें बीते वर्ष की ऐसी रही जो पूरे देश में वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी और बुंदेलखंड की हृदय स्थल झांसी को चर्चित कर गई। उनमें से कुछ घटनाएं सृजनात्मकता को संजोए हुए हैं तो वहीं कुछ झकझोर देने वाली हैं।
सनातन हिन्दू एकता यात्रा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 21 से 29 नवंबर तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली। पदयात्रा 4 दिन झांसी में रही। अपने समय के चर्चित अभिनेता संजय दत्त, द ग्रेट खली, गायक कन्हैया लाल मित्तल समेत कई लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया। लाखों लोग पदयात्रा में शामिल हुए और पूरे देश समेत विश्व को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
बीडा बसाने की शुरूआत
झांसी में नोयडा की तर्ज पर उससे भी बेहतर बुंदेलखंड औद्योगिक विकास सिटी बीडा को बसाने की शुरुआत हुई। इसके लिए 33 गांवों की 22 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन एक्वायर की जा रही है। पहला बैनामा 8 फरवरी को हुआ था। अब तक 10 से ज्यादा गांव की जमीन एक्वायर हो चुकी है।
डिफेंस कोरिडोर लेने लगा आकार
झांसी में डिफेंस कोरिडोर आकार लेने लगा है। गरौठा तहसील के 6 गांवों में 1034 हेक्टेयर जमीन ली जा चुकी है। वैसे तो रक्षा उत्पाद बनाने वाली 6 कंपनियां यहां अपनी इकाई की स्थापना के लिए सरकार से करार कर चुकी हैं। लेकिन, इकाई की स्थापना का काम सबसे पहले बीडीएल ने शुरू किया है।
मेडिकल कॉलेज में शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में लगी आग
15 नवंबर की रात को मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में आग लग गई। 10 बच्चे जिंदा जल गए। बाद में 9 और खत्म हुए। सरकार ने प्रिंसिपल को हटाया दिया। जबकि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक समेत 3 को सस्पेंड कर दिया था।
एनआईए व एटीएस से मुफ्ती खालिद को छुड़ाया
12 दिसंबर को शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को भीड़ एनआईए की हिरासत से छुड़ाकर ले गई थी। एनआईए ने यूपी एटीएस के साथ विदेशी फंडिंग मामले में कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा था। हालांकि, पूछताछ में बाद एनआईए ने मुफ्ती को छोड़ दिया था। मगर, उपद्रव करने पर 11 नामजद और 100 अज्ञात महिला व पुरुषों पर केस दर्ज किया था।