Sat, Jan 18, 2025
20.1 C
Gurgaon

पूर्वी चंपारण जिले में 60 हजार 918 मीट्रिक टन धान की हुई अधिप्राप्ति

-जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में दी गई जानकारी

पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 60,918 MT धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि 7569 MT सीएमआर राज्य खाद्य निगम द्वारा अभी तक प्राप्त किया गया है।इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते कहा कि सीएमआर केवल उच्च गुणवत्ता का ही लिया जाय। इसमें शिकायत आने पर सभी संबंधितों पर जिम्मेवारी तय करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

जिलाधिकारी ने विगत वर्ष में वैसे पैक्सों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिन्होंने शत-प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध नहीं कराया है एवं गबनग्रस्त राशि अब तक जमा नहीं कराई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि, विगत खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में कुल 65 पैक्स डिफॉल्टर हुए थे,जिसमें से अब भी 28 पैक्स डिफॉल्टर की श्रेणी में हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img