Thu, Mar 6, 2025
21 C
Gurgaon

कटखने बंदर व कुत्तों के काटने से जनवरी में 842 तथा फरवरी में 755 लोगों को लगे इंजेक्शन

जालौन, 6 मार्च (हि.स.)। बदलते मौसम में जुकाम, बुखार बदन दर्द जैसी बीमारियां बढ़ने से सरकारी अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ तथा बंदर काटने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चिकित्सकों के द्वारा नागरिकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. शेख शहरयार आदि ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में आवारा कुत्तों एवं कटखने बंदरों के काटने से पीड़ित लोग चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 में कुत्तों एवं बंदरों के काटने के कुल 842 लोगों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए, जबकि फरवरी में 755 लोगों को एंटी रेबीज की इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं। यह तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए लोगों को कटखने बंदरों एवं कुत्तों से बचाव के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। अपने विभागीय कार्यालय में जानकारी देते हुए चिकित्सकों ने बताया कि बार-बार मौसम में बदलाव होने के कारण बुखार, जुखाम, खांसी तथा बदन दर्द के रोगियों की तादाद में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने, अपने आसपास मच्छरों को ना पनपने दें, ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें। स्वास्थ्य खराब होने पर चिकित्सकों की सलाह पर ही दवाई का सेवन करें।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories