ग्वालियर, 20 जनवरी (हि.स.)। सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एबी रोड नया गाँव पनिहार स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज (सोमवार को) हवलदार मंत्रालय एवं सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) का भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस महानिरीक्षक गुरशक्ति सिंह सोढी होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दीक्षांत परेड समारोह में दीक्षांत परेड निकलेगी। साथ ही शपथ ग्रहण भी होगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।