सिलचर (असम), 19 जनवरी (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर काछार पुलिस ने कलाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिघारखाल टोल गेट पर नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि अभियान के दौरान गुवाहाटी से आइजोल जा रहे एक टाटा डीआई वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर- एमजेड- 01जेड- 8256) को रोका गया।
वाहन की तलाशी के दौरान 72 कार्टून में भरी 8,640 कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप की बोतलें और दो किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थों और वाहन को जब्त कर लिया। इस सिलसिले में मिजोरम के आइजोल जिले के निवासी जोयलदान थांगा (38) को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त किए गए नशीले पदार्थों की काले बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले की जांच जारी है।