फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की कथित सूची वायरल होने के बाद पटवारियों में आक्रोश देखा जा रहा है। फतेहाबाद में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्यों ने इसके विरोध में सोमवार को लघु सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेश कुमार ने की। प्रदर्शन के बाद पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने उपायुक्त को राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बिना विभागीय जांच केवल किसी अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देने की कड़े शब्दों में निंदा की और इस पत्र को तुरंत निरस्त घोषित करने की मांग की। पटवारियों ने चेतावनी दी कि जब तब इस पत्र को निरस्त करने के आदेश जारी नहीं होंगे, तब तक पटवारी और कानूनगो अपने मूल हलके से अतिरिक्त का कार्य नहीं करेंगे। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को बिना किसी विभागीय जांच के जोकि नियमानुसार आवश्यक है, केवल किसी अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देने का काम किया गया है जोकि न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने इस पत्र को तुरंत निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि यह एक प्रकार से पटवारियों के लिए मानसिक प्रताडऩा है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में पटवारियों की कोई भूमिका नहीं होती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इंतकाल की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और फीस की वसूली भी ई-दिशा पोर्टल के माध्यम से होती है। यहां तक कि निशानदेही का कार्य भी पटवारियों द्वारा नहीं किया जाता है। ऐसे में पटवारियों को भ्रष्ट बताना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि सरकार जब तब इस पत्र को निरस्त करने के आदेश जारी नहीं करती, तब तक पटवारी और कानूनगो अपने मूल हलके से अतिरिक्त हलके का कार्य नहीं करेंगे।