सोनीपत, 23 जनवरी (हि.स.)। जिला उपायुक्त
डा. मनोज कुमार ने कहा कि नशे के कारोबारियों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और सख्त
से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ऐसे लोगों की पहचान करे और उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
करवाकर उन्हें सजा दिलवाने के लिए सख्त से सख्त पैरवी करे।
गुरुवार
को उपायुक्त डा. मनोज कुमार नकोर्ड व चिह्नित अपराध की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों
को निर्देश दे रहे थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सख्त निर्देश हैं कि हमें नशे
के इस कलंक को समाज से पूरी तरह से खत्म करना है। किसी शिक्षण संस्थान अथवा अन्य जगह
पर नशा बिक रहा है या प्रयोग हो रहा है तो वहां पर ही सख्ती से कार्रवाई करें। पुलिस
उपायुक्त नरेंद्र कादियान ने बताया कि ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली गई है और उन पर
कार्रवाई करनी शुरू भी कर दी गई है।
उपायुक्त
डा. मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में दिसंबर 2024 में
एनडीपीएस एक्ट के सात केस दर्ज किए गए हैं और दस लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन लोगों से 4.518 किलो गांजा, 11.740 किलोग्राम चूरापोस्त,
1.500 किलो डोडा पोस्त, 3.577 किलोग्राम चरस और 113.59 ग्राम हेरोईन भी जब्त की गई
है। एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक एनडीपीएस एक्ट में 102 केस रजिस्टर्ड किए गए
और 140 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
स्कूलों,
कालेजों व विश्विद्यालयों में भी नशा के खिलाफ जागरूकता के लिए अभियान चलाएं। सभी विश्विद्यालय
यह निगरानी रखें और अगर उन्हें यह जानकारी मिलती है कि शिक्षण संस्थान के आस-पास कोई
नशा बेच रहा है तो उसकी जानकारी भी तुरंत दें ताकि ऐसे लोगों पर समय से कार्रवाई हो
सके। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादियान,
एसडीएम अमित कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।