Thu, Jan 23, 2025
14 C
Gurgaon

बस्तर, दंतेवाड़ा सहित छह जिलाें की महिला स्व-सहायता समूह काे पुन: मिलेगी रेडी टू ईट बनाने की जिम्मेदारी

जगदलपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के अंतर्गत रेडी टू ईट की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में छह जिलों को शामिल किया गया है, इसके बाद धीरे-धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी। महिला व बाल विकास विकास विभाग की सचिव शम्मी आबादी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रेडी टू ईट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की दिशा-निर्देश के अनुसार व्यवस्था की जानी है, जिसके तहत समूहों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। यही कारण है कि रेडी टू ईट की जिम्मेदारी सभी जिलों में स्व-सहायता समूहों को नहीं दी गई है। आगामी एक अप्रैल से बस्तर, दंतेवाड़ा जिले सहित प्रदेश के अन्य छह जिलाें की महिला स्व-सहायता समूह काे रेडी टू ईट बनाने की जिम्मेदारी मिल जायेगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष-2009 से संचालित रेडी टू ईट की जिम्मेदारी पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने 20 नवंबर, 2022 को महिला स्व-सहायता समूह से छीनकर निजी कंपनी को सौंप दी थी। इससे महिलाओं के स्वजन को मिलाकर करीब तीन लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए थे। भाजपा ने इसका जमकर विरोध किया था। प्रदेश में कुल 1786 महिला स्व सहायता समूह हैं। प्रदेश में रेडी टू ईट को स्व सहायता समूहों को देने के मामले को विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी की गारंटी में शामिल किया था। चुनाव के बाद सरकार बनते ही समूहों को सौंपने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये दिशा-निर्देश में रेडी टू ईट फूड का निर्माण मानवस्पर्श रहित, स्वचालित मशीन से होना चाहिए। हाइजीनिक फूड का इस्तेमाल हो। फोर्टिफाइड और फाइन मिक्स होना चाहिए। पोषण आहार की गुणवत्ता जांचने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर टीम बनेगी। आहार में निर्धारित मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन, फोलिक एसिड, राइबोफ्लेविन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, बी12, सी, और डी जैसे पोषक तत्व होने चाहिए।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img