-देसी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, एक शटर कटर मशीन बरामद
पूर्वी चंपारण, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले में कड़कड़ाती ठंड के दौराम चोर व शटरकटवा गिरोह सक्रिय हैं। हालांकि पुलिस ने सक्रियता से गुरुवार के अहले सुबह दरपा थाना प्रभारी उमाशंकर मांझी के नेतृत्व में जवानो मे चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस,एक शटर काटने का मशीन बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि तिनकोनी गांव के श्याम सुंदर कुमार के घर चार पांच व्यक्ति लूट पाट करने का संगठित योजना बना रहे है,जिसके बाद पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए सभी अपराधियो को दबोच लिया। पकड़े गये अपराधियो में घोड़ासहन शटर तोड़वा गिरोह के सक्रिय सदस्य विकास,अमर जीत,अंकित व श्याम सुंदर शामिल है।पुलिस इनसे पूछताछ के बाद आवश्यक कारवाई में जुटी है।