उमरिया, 23 जनवरी (हि.स.)। उमरिया जिले के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज 11 वर्ष से लगातार देश के प्रधानमंत्री हैं उनकी धारणा सबका साथ सबका विकास की रही है। वही ओवैसी की पर कटाक्ष करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब किसी को अपनी राजनीतिक दुकान चलानी है तो वह कुछ भी बोल सकता है, यदि ऐसा नहीं बोलेंगे तो उनको पूछेगा कौन, उन्होंने कहा की ओवैसी ने आज तक भारत के मुसलमान के लिए क्या किया है मात्र उनका उपयोग किया है।
हमारी भाजपा की सरकार ने आज तक कहीं भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है मगर ओवैसी को अपनी राजनीतिक दुकान चलाना हिंदू मुस्लिम की बात करना वर्ग विभेद करना, देश के मुसलमान को बरगलाकर केवल अपनी राजनीतिक दुकान ही चलाना इनका उद्देश्य है। वहीं जब जिला अध्यक्ष से पूछा गया कि वक्फ बोर्ड खत्म करना चाहिए या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कभी वक्त बोर्ड खत्म करने का नहीं है बल्कि उसमें न्यायोचित व्यवस्था लागू करना उद्देश्य है। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कब कहा कि हम वक्फ बोर्ड को खत्म कर रहे हैं या अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को खत्म कर रहे हैं हम तो केवल वक्फ बोर्ड में संशोधन कर रहे हैं, न्यायोचित व्यवस्था ला रहे है, वक्फ बोर्ड खत्म करने की तो बात ही नही है।