धर्मशाला, 23 जनवरी (हि.स.)। भाजपा विधायक और पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कांगड़ा दौरे को नौटंकी करार दिया है। वीरवार को जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर चाय पीकर और सब्जियां खरीदकर जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का राजनीतिक कद इतना गिर गया है कि उनके कार्यक्रमों में जनता गायब होती है। वह सड़कों पर घूमकर और चाय पीने की तस्वीरें खिंचवाकर जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।
बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर जनविरोधी फैसलों का आरोप लगाते हुए कहा कि 2023 में वैट में की गई वृद्धि ने लोगों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर डाला। उन्होंने कहा कि डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी से परिवहन से जुड़े हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ी, लेकिन इस सरकार ने जनता की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दिया।
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते अपराध और माफिया के बोलबाले पर तीखा प्रहार करते हुए बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सरकार के कार्यकाल में 10 लाख से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं। धर्मपुर (मंडी) में लकड़ी का बड़ा जखीरा पकड़ा गया, लेकिन सरकार ने कार्रवाई के बजाय इसे दबाने का प्रयास किया। पर्यावरण के प्रति सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में हिमाचल को पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है।
मुख्यमंत्री के कांगड़ा दौरे पर बिक्रम ठाकुर ने व्यंग्य करते हुए कहा कि चाय पर चर्चा करने से या सब्जियां खरीदने से लोगों की समस्याएं हल नहीं होतीं। युवाओं को रोजगार चाहिए, महंगाई से राहत चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री का ध्यान तस्वीरें खिंचवाने और अपनी सरकार का प्रचार करने पर है।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने कार्यकाल में न सिर्फ जनता का विश्वास खो दिया है, बल्कि पार्टी के अंदर भी असंतोष की स्थिति है। “कांगड़ा में मुख्यमंत्री का दौरा यह साबित करता है कि कांग्रेस जनता से पूरी तरह कट चुकी है। लोग अब इस सरकार से उम्मीदें छोड़ चुके हैं।