Fri, Jan 24, 2025
9 C
Gurgaon

लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, सात घायल

लखनऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ में थाना बीबीडी के इन्दिरा नहर के पास पर ट्रक सं. (HR 38 W 1932), इनोवा कार सं. (UP 14 AC 0786) एवं वैन सं. (UP 32 KN 1502) में भीषण टक्कर हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत जबकि सात लोग घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस ने घायलों को तत्काल राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजवाया। घायलों की पहचान राजन पुत्र इस्तियाक निवासी तिलहर थाना तिहलर जनपद शाहजहांपुर, तसलीम हुसैन पुत्र सराफत हुसैन निवासी मोतीकार शाही ग्रामीण जनपद बरेली, लाले यादव पुत्र बन्दू लाल निवासी खड़क देवा रोड़ थाना चिनहट लखनऊ और इन्तजार पुत्र वजीर निवासी भट्टपुरा थाना कैपरिक जनपद रामपुर, सुशील पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी थाना विष्णुगंज जनपद कन्नौज, शाहरुख पुत्र रियाजुल निवासी जोया जनपद अमरोहा और शकील अहमद पुत्र सादिद अहमद निवासी बिचौला थाना नवावगंज जनपद बरेली के रूप में हुई है। वहीं देर रात मृतकों की भी पहचान हो गई है। मृतकों में शहजाद निवासी मुज्जफरनगर, किरन यादव पत्नी लालता प्रसाद निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ, कुन्दन पुत्र लालता प्रसाद निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ और हिमांशु पुत्र बजरंग यादव निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ ने सड़क दुर्घटना के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img