इंफाल, 24 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के थौबल जिले के खोंगजोम थाना क्षेत्र के यूनिंगखोंग इलाके में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो सक्रिय सदस्यों को रंगदारी वसूलते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान थोकचोम लक्स्मिकांता सिंह उर्फ हापू (28) और दिनेश थोकचोम उर्फ डॉन (23) के रूप में हुई है।
शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से दो नाइन एमएम पिस्तौल और मैगजीन, पांच नाइन एमएम जीवित राउंड, तीन मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये नकद तथा एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया।
सुरक्षा बलों ने इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया और आगे की जांच शुरू कर दी है।