लखनऊ, 24 जनवरी(हि.स.)। उप्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस 2025 की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में यह बात उठायी गई थी कि उत्तर प्रदेश दिवस में सम्मानित करने के लिए कलाकारों के चयन एवं संख्या में भेदभाव किया जाता है। जबकि उनकी सरकार के समय के आंकड़ें काफी कम हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले संस्कृति विभाग में लगभग एक हजार कलाकारों को मंच मिलता था। वर्तमान में हमारी सरकार द्वारा संस्कृति विभाग के पोर्टल पर पारदर्शिता के साथ प्रदेश में कलाकारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिसमें आज तक 92 सौ कलाकार दल रजिस्टर्ड हैं। एक दल में न्यूनतम छह कलाकार होते हैं। इसके अनुसार लगभग 55 हजार कलाकारों को प्रस्तुति का अवसर मिल रहा है।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के तीन दिवसीय आयोजन में लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में सभी को आमंत्रित करते हैं। अपने परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल होकर ओडीओपी के स्टॉलों एवं महापुरूषों की प्रदर्शनियों से जुड़कर कलाकारों का हौसला बढ़ायें।