पाली, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले के सांडेराव थाना एरिया के ढोला गांव के निकट हाइवे पर गुरुवार रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे में दाे युवकों की मौत हो गई और दाे जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि जीप चकनाचूर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनकी पहचान चाणोद गांव निवासी 29 साल के रामाराम पुत्र सोनाराम और 27 साल के भूराराम पुत्र मूलाराम बाबरी के रूप में हुई।
दोनों के शव सांडेराव हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाई गई। हादसे में घायल चाणोद गांव निवासी 30 साल के सुरेश पुत्र भंवरलाल मीणा और 28 साल के रतनलाल पुत्र उमाराम बावरी को उपचार के लिए रात में पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।